वंदे भारत ट्रेन से जाना चाहते हैं भोपाल से दिल्ली ? जानिए कितना लगेगा किराया?

Abhay Pandey
Jun 01, 2024

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

वंदे भारत ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलती है.

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन

वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली तक चलती है.

कितनी है दूरी?

भोपाल से दिल्ली की दूरी 708 किलोमीटर है.

7 घंटे 45 मिनट

वंदे भारत ट्रेन, रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन तक की दूरी लगभग 7.35 मिनट में तय करती है.

सुबह 5 बजे होगी रवाना

यह ट्रेन हर दिन सुबह 5:40 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और दोपहर करीब 1.15 तक दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

दिल्ली से भोपाल

इसी तरह दिल्ली से 2.45 मिनट पर रवाना होगी और करीब 10.35 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

कितना है किराया?

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन का भोपाल से नई दिल्ली तक चेयर कार का किराया प्रति व्यक्ति लगभग 1,700 रुपये रुपये हैं.

एग्जीक्यूटिव चेयर कार

बता दें कि एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सफर के लिए लगभग 3150 रुपये देने होते हैं.

किन-किन स्टेशनों में होगा स्टोपेज

वंदे भारत कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक तीन स्टोपेज हैं. लक्ष्मीबाई स्टेशन, ग्वालियर रेलवे स्टेशन और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन.

VIEW ALL

Read Next Story