तरबूज उत्पादन में भारत के टॉप 10 राज्यों में MP की रैंकिंग

नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड की रिपोर्ट (2021-22) देश में सबसे ज्यादा 706.65 हजार टन तरबूज UP में होता है.

आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है, जहां सालाना 628.57 हजार टन तरबूज होता है.

तरबूज उत्पादन के मामले में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है, जहां 315.19 हजार टन तरबूज उत्पादन होता है.

कर्नाटक चौथे नंबर पर है, जहां 260.90 हजार टन तरबूज होता है.

सालाना 253.54 हजार टन तरबूज उत्पादन के साथ ओडिशा पांचवें नंबर पर है.

230.17 हजार टन तरबूज उत्पादन के साथ प.बंगाल छठवें नंबर पर है.

तरबूज उत्पादन के मामले में 7वें नंबर पर MP है, जहां सालाना 227.18 हजार टन तरबूज होता है.

197 हजार टन तरबूज उत्पादन के साथ हरियाणा 8वें नंबर पर है.

9वें नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 101.91 हजार टन तरबूज होता है.

10वें नंबर पर झारखंड है, जहां 74.42 हजार टन तरबूज उत्पादन होता है.

VIEW ALL

Read Next Story