MP की एकलौती नदी, जिसमें पाई जाती हैं डॉल्फिन, नहीं मालूम होगा नाम

Ruchi Tiwari
Aug 09, 2024

MP में डॉल्फिन

मध्य प्रदेश में एक ऐसी नदी भी है, जिसमें डॉल्फिन पाई जाती है.

डॉल्फिन

डॉल्फिन ऐसा जलीय जीव है, जिसे देखना इंसानों को काफी पसंद है.

मौज-मस्ती

ये एक सुंदर जीव है, जो मासूम चेहरे से लोगों को अट्रैक्ट करते हैं. ये पानी के अंदर खूब मस्ती भी करते हैं.

चंबल नदी

मध्य प्रदेश की चंबल नदी में डॉल्फिन पाई जाती है.

साफ पानी

डॉल्फिन साफ नदियों में पाई जाती है और चंबल नदी का पानी बहुत साफ है.

कितनी डॉल्फिन

जानकारी के मुताबिक चंबल नदी में अच्छी संख्या में डॉल्फिन मौजूद है.

देश की तीसरी नदी

चंबल देश की तीसरी ऐसी नदी है, जहां भारी संख्या में डॉल्फिन है.

चंबल सेंचुरी

चंबल सेंचुरी के सहसों के 20 KM क्षेत्र में बड़ी संख्या में डॉल्फिन पाई जाती है.

100 डॉल्फिन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां डॉल्फिन की संख्या करीब 100 हो गई है.

VIEW ALL

Read Next Story