सुबह- सुबह पढ़ें प्रेमानंद जी के विचार; बन जाएगा दिन!

Abhinaw Tripathi
Sep 21, 2024

Maharaj Premanand Quotes

अक्सर देखा जाता है कि परेशानियों में रहने के बाद इससे निजात पाने के लिए लोग तरह- तरह के काम करते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहा हैं प्रेमानंद जी के विचारों के बारे में.

कुछ रहेगा नहीं

एक ही सूत्र जीवन में सुलझाने के लिए पर्याप्त है की, हमारे इष्ट के सिवा कुछ था नहीं, कुछ है नहीं, और कुछ रहेगा नहीं.

प्रदान

समस्त साधना और सेवा का फल है. अहंकार का नाश और यह फल केवल गुरुदेव ही प्रदान करते हैं.

मुख से मरा

जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है, वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है.

चरित्रवान

जिसका चरित्र ठीक नहीं है, वह कभी सुखी नहीं हो पाएगा इसलिए चरित्रवान बनो.

गुणों का नाश

क्रोध से कभी किसी का मंगल नहीं हुआ है, ये आपके समस्त गुणों का नाश कर देता है.

ध्यान नहीं देते

ब्रह्मचर्य की रक्षा करें, ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है, मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं.

गति क्या होए

दुखिया को न सताइए दुखिया देवेगा रोए, दुखिया का जो मुखिया सुने, तो तेरी गति क्या होए.

सुख

भगवान की आराधना के बिना मनुष्य सुख प्राप्त नहीं कर सकता; स्वप्न में भी शान्ति नहीं मिल सकती.

VIEW ALL

Read Next Story