अहिल्या बाई ने बनाई थी पहली माहेश्वरी सिल्क साड़ी, जाने इसकी खासियत

Zee News Desk
Jun 24, 2024

माहेश्वरी साड़ी का नाम ऐतिहासिक शहर "महेश्वर" से आया है.

महेश्वर शहर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है.

कहा जाता है कि, होलकर की रानी अहिल्या बाई के लिए सूरत और मालवा से विशेषज्ञों बुलाया था.

यह शादी साड़ी उनके आगंतुकों, दोस्तों और खास मेहमानों को उपहार में दी गई थी.

यह हथकरघा डिजाइन महेश्वरी साड़ियों के उत्पादन के लिए बुना गया है.

माहेश्वरी साड़ी को केवल रानी अहिल्या बाई ने ही बनाया था.

माहेश्वरी साड़ी सभी उम्र की महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो गई थी.

माहेश्वरी साड़ी का पल्लू सबसे दिलचस्प होता है. इस साड़ी की बॉर्डर भी रिवर्सिबल हैं, मतलब है कि पहनने वाला इसे किसी भी तरफ पहन सकते हैं.

महेश्वरी सिल्क साड़ियों को उनके हल्के वजन और हवादार विशेषताओं के कारण व्यापक रूप से पसंद किया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story