जगदलपुर से 24 KM दूर है ये रोमांचक जगह, मिलेगा 'थाईलैंड' वाला मजा
Abhay Pandey
Jun 27, 2024
'मेन्द्री घुमर जलप्रपात'
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित 'मेन्द्री घुमर जलप्रपात' अपनी अद्भुत सुंदरता के लिए जाना जाता है.
मनमोहक
125-150 फीट की ऊंचाई से गिरती जलधारा इस झरने को और भी मनमोहक बनाती है.
'घाटी की धुंध'
'घाटी की धुंध' के नाम से भी प्रसिद्ध, यह जलप्रपात बाली और थाईलैंड जैसी शानदार जगहों के प्राकृतिक दृश्यों की याद दिलाता है.
कहां है?
जगदलपुर से 24 किलोमीटर दूर स्थित, मेंद्री घुमर प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है.
70 मीटर जलप्रपात
बता दें कि 70 मीटर ऊंचा यह जलप्रपात, बूंदा-बांदी के साथ एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है.
शानदार दर्शनीय स्थल
चित्रधारा, तामड़ा घूमर और मेन्द्री घुमर, चित्रकोट झरने के दर्शनीय स्थलों का एक सुंदर समूह बनाते हैं.
एक अद्भुत अनुभव
अगर आप अपने बजट के कारण थाईलैंड, बाली जैसी जगहों पर जाकर प्रकृति का आनंद नहीं ले सकते तो यहां बारिश के मौसम में प्रकृति के करीब जाकर अद्भुत अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.
प्राकृतिक सुंदरता
पर्यटक यहां पिकनिक मनाने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं.
कैसे पहुंचे?
जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH 30 और कई राज्य राजमार्गों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं, जो झरने तक आसान पहुंच प्रदान करती हैं.