अनंत अंबानी की शादी में परोसे गए मध्य प्रदेश के ये स्वादिष्ट व्यंजन

Ruchi Tiwari
Jul 14, 2024

अंबानी वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

अंबानी वेडिंग फूड

अनंत-राधिका के शादी समारोह में मेहमानों के लिए 2500 डिशेज सर्व की गईं.

अंबानी वेडिंग चाट मेन्यू

इस शादी समारोह के चाट मेन्यू में MP की फेमस डिशेज भी शामिल रहीं.

भुट्टे की कीस

मध्य प्रदेश की मशहूर भुट्टे की कीस मेहमानों को सर्व की गई. ये एक पारंपरिक भोजन, जिसे MP में काफी पसंद किया जाता है.

गराडू चाट

इंदौर की मशहूर गराडू चाट भी अंबानी परिवार की शादी में परोसी गई.

परोसी गई तरह-तरह की चाट

शादी समारोह में काशी की चाट, टिक्की, पालक चाट समेत कई तरह की चाट परोसी गई.

नारियल से बनी डिशेज

इस शादी समारोह में 100 से ज्यादा नारियल से बनी डिशेज सर्व की गईं.

अनंत-राधिका शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story