कंगना, करीना और विद्या भी फ्लॉन्ट करती हैं MP की फेमस साड़ी, जानें खासियत

Ruchi Tiwari
Apr 20, 2024

MP की मशहूर चंदेरी साड़ी को 'साड़ियों की रानी' कहा जाता है.

करीना, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, कैटरीना आदि खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी चंदेरी साड़ी को फ्लॉन्ट करती हैं.

चंदेरी साड़ी हाथों से बनाई जाती है, जिसे तैयार करने में करीब 1 से 2 महीने लग जाते हैं.

चंदेरी साड़ी बनाने के लिए पहले बुनाई होती हैं और साथ-साथ कसीदाकारी भी की जाती है. फिर साड़ी को डाई किया जाता है.

चंदेरी साड़ी में ट्रांसपैरेंट फैब्रिक होता है. साथ ही ये साड़ी में वजन में बहुत हल्की होती है.

चंदेरी साड़ियों की खास पहचान उसकी बारीक जरी की बॉर्डर है.

इस साड़ी की कीमत 1000 रुपए से 5000 रुपए के बीच होती है.

कहा जाता है कि शिशुपाल ने चंदेरी साड़ी की खोज की थी.

चंदेरी साड़ी न सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पसंद है, बल्कि कई मूवीज में भी अभिनेत्रियां ये साड़ी पहने हुए नजर आई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story