भोपाल से इतनी दूर है भारत का अमेरिका! इसलिए विदेशों में भी है फेमस

Abhinaw Tripathi
Jun 17, 2024

Bhimbetka Tourist Place

मध्य प्रदेश में कई ऐसे प्लेस हैं जो विश्वभर में फेमस हैं. जहां पर सैलानी घूमने फिरने के लिए आते हैं. अगर आप घूमने- फिरने के शौकीन हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के अमेरिका के बारे में जहां पर विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं.

एमपी टूरिज्म

मध्य प्रदेश में एक स्थान है भीमबेटका, इसे भारत का अमेरिका कहते हैं, ये स्थान अमेरिकी के उटा ग्रैंड कैनयन से मिलती है.

लाल रंग की चट्टाने

अमेरिका के उटा का ब्रायस कैनयन को हर साल लाखों लोग देखने आते हैं. यहां की गुफाएं और लाल रंग की चट्टानें काफी फेमस है.

भीमबेटका

इसी से मिलता - जुलता स्थान एमपी में भी है. जिसे भीमबेटका कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर पांचों पांडवों में से एक भीम बैठे थे.

चट्टानों पर पेंटिग

भीम बैठका मध्य प्रदेश के सबसे पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है. यहां 760 चट्टानें हैं, जिनमें से 500 चट्टानों पर पेंटिंग बनी हुई हैं.

सूरज की किरणें

भीमबेटका की चट्टानों पर बनीं ये पेंटिंग तभी दिखती है, जब सूरज की किरणें सीधी चट्टानों पर पड़ती है.

आते हैं पर्यटक

भीमबेटका का लुत्फ उठाने के लिए न केवल देशभर के सैलानी आते हैं, बल्कि विदेशों से भी लोग यहां घूमने फिरने आते हैं.

भोपाल से दूरी

भीमबेटका मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 45 किमी दूर स्थित है.

विश्व धरोहर

ये प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है. इसे साल 1999 में राष्ट्रीय महत्व का स्थल घोषित किया गया, जबकि साल 2003 में इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया.

VIEW ALL

Read Next Story