650 किमी पैदल चले थे भगवान श्री कृष्ण, तब जाकर मिला था यह गुरुकुल

Jun 17, 2024

सांदीपनि आश्रम

भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में स्थित सांदीपनि आश्रम से शिक्षा हासिल की थी.

पैदल चले थे भगवान

मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण 11 दिनों में 650 किलोमीटर पैदल चलकर यहां पर पहुंचे थे.

स्कंद पुराण

सांदीपनि आश्रम के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी स्कंद पुराण में मिलती है.

सुदामा से मित्रता

भगवान श्रीकृष्ण की अपने प्रिय मित्र सुदामा से मित्रता सांदीपनि आश्रम में ही हुई थी.

मंगलनाथ रोड

वर्तमान में महर्षि सांदीपनि का आश्रम उज्जैन के मंगलनाथ रोड पर स्थित है.

प्राचीन आश्रम

महर्षि सांदीपनि का यह आश्रम करीब 5 हजार साल पुराना है. जो उज्जैन का बड़ा केंद्र है.

स्लेट और कलम

सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण की स्लेट और कलम वाली प्रतिमा भी लगी हुई है.

यज्ञोपवीत संस्कार

सांदीपनि आश्रम में सबसे पहले श्रीकृष्ण का यज्ञोपवीत संस्कार हुआ था, फिर शिक्षा शुरू हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story