MP के इस हाईवे के आगे कुछ नहीं होगा यूपी का यमुना एक्सप्रेसवे

Nov 09, 2024

मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से को जोड़ने के लिए नर्मदा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है.

यह एक्सप्रेसवे नर्मदा नदी के किनारे बनेगा और इसकी कुल लंबाई 1,300 किलोमीटर होगी.

2027 तक बनकर तैयार होने वाले एक्सप्रेसवे की लागत करीब 31,000 करोड़ रुपये आएगी.

नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू होकर अलीराजपुर तक जाएगा यह एक्सप्रेसवे.

नर्मदा एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश के 11 जिलों को आपस में जोड़ने का काम करेगा.

यह एक्सप्रेसवे अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी और अलीराजपुर से गुजरेगा.

खास बात यह है कि यह एक्सप्रेव मध्य प्रदेश के जिलों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ से गुज़रकर गुजरात को जोड़ेगा.

नर्मदा एक्सप्रेसवे से करीब 30 नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिलों की कई मुख्य सड़कों को जोड़ा जाएगा.

नर्मदा एक्सप्रेसवे के पास छोटी-छोटी टाउनशिप और छह जगहों पर इंडस्ट्रियल हब तैयार किए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story