रामायण से लेकर हड़प्पा तक इस गुफा में छिपे हैं दुनिया के सबसे पुराने अनसुलझे रहस्य

Mahendra Bhargava
Nov 09, 2024

रामगढ़ की पहाड़ी पर स्थित सीता बेंगरा गुफा छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में है.

सीता बेंगरा गुफा को दुनिया का सबसे पुरानी नाट्यशाला भी कहा जाता है.

इतिहास बताते हैं कि इसी गुफा में बैठकर कालिदास ने प्रसिद्ध मेघदूतम रचना की थी.

सीता बेंगरा गुफा में आकर लोग आषाढ़ के महीने में बादलों की पूजा करते हैं.

खास बात यह है कि यह देश की इकलौती जगह है जहां हर साल बादलों की पूजा होती है.

गैलरीनुमा काट कर बनाई गई सीता बेंगरा गुफा का इतिहास रामायण काल से भी पुराना बताया जाता है.

इस गुफा के नजदीक रामगढ़ की पहाड़ी की चोटी पर भगवान राम जानकी मंदिर राम सीता की मूर्तियां हैं.

कहा जाता है कि राम-सीता जी और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान यहां भी वक्त गुजारा था.

इतिहासकारों के मुताबिक, यहां मिले शिलालेखों से पता चलता है कि गुफा ईसा पूर्व दूसरी-तीसरी सदी की है.

VIEW ALL

Read Next Story