इंदौरियों को मिलेगा नए साल का तोहफा; महीने के अंत से दौड़ेगी मेट्रो!
Abhinaw Tripathi
Jan 01, 2025
Indore Metro
मध्य प्रदेश के इंदौर में मेट्रो सुविधा शुरू होने जा रही है, इस सुविधा के शुरू होने के बाद आवागमन में काफी ज्यादा आसानी होगी. मिली जानकारी के अनुसार इसका किराया भी काफी ज्यादा कम होगा.
मेट्रो कनेक्टिविटी
शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी होने से ट्रैफिक से राहत के साथ - साथ उस शहर की प्रगति भी होती है.
इंदौर मेट्रो
इंदौर में भी अब मेट्रो की सुविधा इस महीने की अंत तक उपलब्ध होगी.
लागत
इंदौर मेट्रो कनेक्टिविटी का लागत 7,500. 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
लंबाई
31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
मेट्रो का परिचालन
CMRS की हरी झंडी मिलते ही मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा.
मेट्रो के डिब्बे
शुरूआती दौर में छह डिब्बों की ट्रेन दौड़ेगी.यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इनमें तीन और डिब्बे जोड़े जाएंगे.
लोगों की संख्या
ऐसा कहा जा रहा है कि मेट्रो के एक डिब्बे में 300 लोग सफर कर पाएंगे.
सुविधा
50 लोगों की सीट पर बैठने की सुविधा शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इसका मिनिमम किराया 10 रूपये रखा गया है.