MP के इस गांव में लीजिए होम स्टे का मजा, मिलेगा सिर्फ सुकून ही सुकून

Arpit Pandey
Aug 20, 2024

सावरवानी गांव

मध्य प्रदेश का सावरवानी गांव 'होम स्टे' के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है.

लोकेशन

होम स्टे के लिए प्रसिद्ध सावरवानी गांव मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित है.

होम-स्टे डेस्टिनेशन

बारिश के मौसम में होम-स्टे डेस्टिनेशन के लिए सावरवानी गांव पर्यटकों की पहली पसंद है.

सुविधाएं

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से पर्यटकों को इस गांव में सभी सुविधाएं दी जाती हैं.

देशी अंदाज

सावरवानी गांव में आपको बिल्कुल देशी गांव का फील आएगा, जिससे मन खुश हो जाएगा.

ट्रेंकिंग

सावरवानी गांव के आसपास आप ट्रेंकिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको गाइड मिलेंगे.

लोकनृत्य

रात के वक्त आपको गांव में ट्राईबल ग्रुप की तरफ से शैला लोकनृत्य भी दिखाया जाता है.

मड हाउस

होम स्टे के लिए सावरवानी गांव में मड हाउस यानि मिट्टी के पारंपरिक घर बनाए गए हैं.

किराया

गांव में एक दिन के लिए तीन हजार रुपए देने होंगे, जिसमें दो लोग दो बच्चों के साथ रुक सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story