मध्य प्रदेश के ये स्थल UNESCO विश्व धरोहर में शामिल

Zee News Desk
Apr 27, 2024

खजुराहो के स्मारक 1986

खजुराहो में लगभग 20 मंदिर ही बचे हैं, जो हिंदू धर्म और जैन धर्म से संबंधित हैं.

सांची स्तूप 1989

यह मूल रूप से मौर्य सम्राट महान अशोक द्वारा निर्मित किया गया था.

भीमबेटका शैलाश्रय 2003

यह भारत में मानव जीवन के शुरुआती निशान को दर्शाता है. ये 30,000 साल पुराने इतिहास का गवाह है.

हाल ही में एमपी के 6 ऐतिहासिक स्थलों को UNESCO के विश्व हेरिटेज सेंटर ने अपनी अस्थायी सूची में शामिल किया है.

ग्वालियर का किला

ग्वालियर किले की पहली नींव 6वीं शताब्दी ईस्वी में राजपूत योद्धा सूरज सेन ने रखी थी.

धमनार की गुफाएं

 धमनार में 51 गुफाएं है जो 7वीं शताब्दी की है.यहां गौतम बुद्ध की निर्वाण मुद्रा में एक विशाल मूर्ति है.

भोजेश्वर महादेव मंदिर

ये पूरब का सोमनाथ के नाम से प्रसिध्द है, यहां 2.35 मीटर लंबा शिव लिंग है जिसकी परिधि लगभग 6 मीटर है.

चंबल घाटी के रॉक कला स्थल

चंबल में दुनिया की सबसे बड़ी रॉक कला साइट है जो विभिन्न ऐतिहासिक काल और सभ्यताओं से निर्मित हैं.

बुरहानपुर का खूनी भंडारा

ये एक अनोखी जल आपूर्ति प्रणाली है जो 407 साल पुराना है. इसे शासक अब्दुर्रहीम खानखाना ने बनवाया था.

गोंड स्मारक

1667 में गोंड राजा हृदय शाह ने नर्मदा नदी के तट पर मोती महल बनवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story