MP के इस मंदिर में तेल से नहीं पानी से जलता है दीपक, जानें रहस्य

Harsh Katare
Oct 25, 2024

मध्यप्रदेश में एक ऐसा मंदिर है जहां दीपक तेल,घी से नहीं बल्कि पानी से जलता है.

यह मंदिर कालीसिंध नदी के किनारे आगर-मालवा जिले के गड़िया गांव में स्थित है.

यह मंदिर गड़ियाघाट वाली माताजी के नाम से मशहूर है, हर साल यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि पहले यहां दीपक तेल या घी से ही जलता था.

माता ने सपने में दर्शन देकर उनसे पानी से दीपक जलाने के लिए कहा.

उन्होंने कालीसिंध नदी के पानी को दीपक में डाला और जलाया तो दीपक जल उठा.

कहा जाता है क‍ि उसके बाद इस चमत्कार की चर्चा पूरे गांव में फैल गई.

तब से ही आज तक इस मंदिर में काली सिंध नदी के पानी से ही दीपक जलाया जाता है.

कहा जाता है कि जब पानी को दीपक में डाला जाता है तब वह चिपचिपे पदार्थ में बदल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story