Namak ke Upay: नमक के 5 उपाय बदल देंगे किस्मत, भर जाएगी जेब
Jul 25, 2023
भारत में कई तरह के टोटकों का चलन है. इन्हें में से एक टोटका है नमक है. दावा किया जाता है कि इससे किस्मत चमक जाती है. अगली स्लाइड में जानें नमक के 5 उपाय
पोछा लगाते समय पानी में नमक अवश्य मिला दें. माना जाता है ऐसा करने से नकारात्मकमा दूर होती है और धन-धान्य का लाभ होता है.
वास्तु के अनुसार, नमक को कांच की कटोरी में भरकर शौचालय में रखने से राहु दोष कम होता है. इससे सूक्ष्म कीटाणू नष्ट होते हैं.
बच्चों को नहलाते समय पानी में एक चुटकी नमक मिलाने से उन्हें नजर दोष से बचाया जा सकता है. इससे एलर्जी की समस्या भी कम होती है.
बेडरूम या ड्राइंगरूम कांच की कटोरी में सेंधा नमक डालकर रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
हाथ में थोड़ा सा नमक लेकर उसे अपने सिर से पैर तक तीन बार घुमाएं और उसे घर से बाहर फेंक दें. इससे नौकरी और धंधे की समस्या दूर होगी.
Disclaimer
Disclaimer: ये लेख सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस संबंध ज्योतिष जानकारों से बात कर सकते हैं.