मगरमच्छ है राजा

नर्मदा नदी के जल का राजा मगरमच्छ है, मां नर्मदा भी मगरमच्छ पर सवार रहती हैं.

Jun 17, 2024

विपरीत दिशा

नर्मदा नदी की खासियत है कि देश की दूसरी नदियों की अपेक्षा नर्मदा विपरीत दिशा में बहती है.

34 मंदिर

नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में 34 मंदिर है, यही नर्मदा का उद्गम कुंड है.

प्राचीन सभ्यताएं

पुरातत्व विभाग का मानना है कि नर्मदा के तटों पर कई प्राचीन सभ्यताओं के अवशेष पांए गए हैं.

प्राचीन नगर

नर्मदा नदी के तट पर महेश्वर, ओंकारेश्वर, भरूच, जबलपुर जैसे प्राचीन नगर भी बसे हुए हैं.

सामवेद

नर्मदा नदी को चार वेदों में से एक सामवेद माना जाता है. इसमे सामवेद कलाओं का प्रतीक है.

पाताल की नदी

पुराणों में नर्मदा नदी को पाताल की नदी कहा जाता है, कहा जाता है इसका रास्ता पाताल तक जाता है.

नर्मदा परिक्रमा

नर्मदा एकमात्र भारत की ऐसी नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है. परिक्रमा का विशेष पुण्यलाभ मिलता है.

सहायक नदियां

नर्मदा नदी की 41 सहायक नदियां हैं, जिसमें 19 उत्तरी तट और 22 दक्षिणी तट पर स्थित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story