होली पर किसानों की हुई चांदी, लहसुन की बंपर आवक, भाव में आया उछाल

Shikhar Negi
Mar 23, 2024

Neemuch News

मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में इन दोनों लहसुन की बंपर आवक हो रही है.

Garlic in Neemuch Mandi

मंडी के चारों ओर लहसुन की सफेद चादर छाई हुई है. वहीं मंडी के बाहर करीब एक- डेढ़ किलोमीटर की वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है.

Garlic Price News

बड़ी दूर दराज से किसान मंडी में अपनी लहसुन बेचने के लिए आए हैं. जिन्हें लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

Neemuch Mandi

एमपी-राजस्थान के कई अलग-अलग जिलों से किसान लहसुन नीलामी के लिए नीमच मंडी में आ रहे है.

Garlic in Neemuch

लहसुन की बंपर आवक पर किसानों का कहना है कि मार्च क्लोजिंग की समय चल रहा है. किसानों को सोसायटी का पैसा जमा करना है.

Mandi Holiday Neemuch

किसानों ने कहा कि होली की छुट्टी आ रही है. इसी के चलते मंडी में लहसुन की अधिक आवक है. वहीं कुछ किसानों को वाहनों में ही सो कर रात गुजारना पड़ रही है.

Garlic Price Hike

मंडी इंस्पेक्टर समीरदास ने बताया कि इन दोनों नई गीली लहसुन की आवक अधिक हो रही है. जिसके चलते 15 से 20 हजार कट्टे लहसुन की आवक मंडी में हो रही है.

Garlic Price News

मंडी इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल किसानों को ऊटी लहसुन का 14 हजार से लगाकर 16 हजार क्विंटल का भाव मिल रहा है. तो वही देशी लहसुन 3 हजार से 12 हजार बिक रही है.

VIEW ALL

Read Next Story