छत्तीसगढ़ की ये वादियां करेंगी नए साल का मजा दोगुना; एडवेंचर से भरपूर हैं जगहें!
Abhinaw Tripathi
Dec 09, 2024
New Year Celebration Place
अक्सर देखा जाता है कि लोग नए साल पर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं, देश में तमाम ऐसी जगहें हैं जहां पर लोग जाते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ की उन जगहों के बारे में जहां नए साल का मजा दोगुना हो सकता है.
गंगरेल बांध
छत्तीसगढ़ में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर लोग घूमने जाते हैं, इनमें से गंगरेल बांध काफी ज्यादा फेमस है, यहां पर लोग नाव, कमांडो नेट, रोप लाइनिंग, जिपलाइनिंग, वाटर साइकिलिंग, कयाक, कर सकते हैं.
गोल्डन आइलैंड
कोरबा शहर में गोल्डन आइलैंड है. यहां पर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ बोटिंग, पिकनिक, कैम्पिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर नए साल पर सैलानी आते हैं.
छत्तीसगढ़ का शिमला
सुरगुजा जिले के मैनपाट को 'छत्तीसगढ़ का शिमला' कहा जाता है. यहां बौद्ध मंदिर, ऊल्टा-पानी, टाइगर पॉइंट, जलजली, मेहता पॉइंट, और चाय बाग जैसी सुंदर जगहें हैं. यहां पर आप नए साल पर मजा ले सकते हैं.
चित्रकोट वॉटर फॉल्स
जगदलपुर से लगभग 38 KM दूर चित्रकोट वॉटर फॉल्स का शानदार नजारा देखने को मिलता है. यहां पर आप नए साल पर बोटिंग और तैराकी का आनंद ले सकते हैं.
चिरमिरी हिल स्टेशन
कोरिया जिले में चिरमिरी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है.चिरमिरी की पहाड़ियों पर आप कैंपिंग कर सकते हैं. चिरमिरी में कई ऐसे रास्ते हैं, जहां पर आप ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
दंतेवाड़ा
बस्तर जिले के दंतेवाड़ा में खूबसूरत नदियां, जगमगाते झरने, चोटियां और हरे-भरे घास के मैदानों का खूबसूरत मंजर देख सकते हैं. दंतेवाड़ा की पहाड़ियों और जंगलों में ट्रैकिंग और हाइकिंग का मजा ले सकते हैं.
पामेड़ वन्यजीव अभयारण्य
दंतेवाड़ा जिले में स्थित वन्यजीव प्रेमियों को पामेड़ वन्यजीव अभयारण्य जरूर घूमना चाहिए. 262 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभयारण्य में साल और सागौन के वृक्षों के साथ चीतल, भारतीय चिकारे और चिंकारा जैसे वन्यजीव मिलते हैं.
फन सिटी वाटर पार्क
रायपुर के फन सिटी वाटर पार्क में कई तरह की फन एक्टिविटी कर सकते हैं. ये जगह पानी की स्लाइड्स, रेन डांस, किड्स जोन, रेस्तरां, वेव पूल और फैमिली पूल के लिए फेमस है.