MP में होता है देश का सबसे महंगा आम

Ruchi Tiwari
Apr 19, 2024

भारत का सबसे महंगा आम मध्य प्रदेश में होता है, जो मुगल रानी के नाम से मशहूर है.

नूरजहां

देश का सबसे महंगा आम मुगल रानी 'नूरजहां' के नाम से मशहूर है.

अलीराजपुर में खेती

इस आम की खेती MP के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में होती है.

नूरजहां आम

नूरजहां आम बाकी आमों के मुकाबले में साइज में काफी बड़ा होता है.

नूरजहां आम का वजन

इस आम का वजन करीब 2 किलो से 3.5 किलो के बीच होता है.

नूरजहां आम की कीमत

नूरजहां आम की कीमत 1200 रुपए से शुरू होती है. यह आम किलो के हिसाब से नहीं बिकता है.

नूरजहां आम की खेती

इस आम की खेती बाकी आमों की खेती के मुकाबले थोड़ी मुश्किल होती है. दरअसल, ये वजन में भारी होता है, जिससे थोड़ी से भी तेज हवा में गिर जाता है.

किंग ऑफ मैंगो

साल 1990 और 2010 में नूरजहां आम को नेशनल अवॉर्ड और 'किंग ऑफ मैंगो' अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

देश का सबसे महंगा आम नूरजहां विलुप्त होने की कगार पर है, ऐसे में सरकार इसे खास संरक्षण देकर बचा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story