गर्मी से चाहिए राहत! पुराने कूलर को बनाएं AC जैसा, जानिए ये आसान टिप्स

Abhay Pandey
May 20, 2024

गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

देशभर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भी सूरज दादा बहुत ही ज्यादा गर्म है.

गर्मी के लिए कूलर

कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं.

नया कूलर, कमजोर हवा

नया कूलर खरीदने के बाद शुरुआत में तो यह तेज हवा देता है, लेकिन धीरे-धीरे हवा कमजोर होने लगती है.

कमजोर हवा की वजह

कूलर की हवा कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कंडेंसर खराब होना, धूल-मिट्टी जमना, पानी का रिसाव, पंखे का झुकाव आदि.

टिप्स और ट्रिक्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आप अपना पुराना कूलर भी नया जैसा बना सकते हैं और तेज हवा का आनंद ले सकते हैं. यह एसी जैसी हवा भी दे सकता है.

कंडेंसर है ज़रूरी

कूलर की हवा उसके पंखे में लगे कंडेंसर पर निर्भर करती है. अगर कंडेंसर खराब हो जाता है तो हवा कमजोर हो जाती है.

कंडेंसर बदलें

अगर आपका कूलर कम हवा दे रहा है तो आप कंडेंसर बदल सकते हैं. कंडेंसर बदलने से आपका कूलर फिर से तेज हवा फेंकने लगेगा.

धूल से बचाएं

कूलर के पंखों पर जमी धूल-मिट्टी हवा को कमजोर बनाती है. इसलिए नियमित रूप से पंखों को साफ करते रहें.

कंडेंसर की जांच जरूर करवाएं

गौरतलब है कि कूलर में पानी का इस्तेमाल होता है, जिससे कंडेंसर खराब होने का खतरा रहता है. इसलिए समय-समय पर कंडेंसर की जांच जरूर करवाएं.

VIEW ALL

Read Next Story