इस मूलांक वाले लोग होते किस्मत के धनी, सफलता चूमती है कदम

Harsh Katare
Dec 16, 2024

अंक ज्योतिष में नंबर के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है.

अंक ज्योतिष में नंबर के आधार पर जातक के जीवन, स्वभाव और गुण का आकलन किया जाता है.

ज्योतिषाचार्य रुचिका अरोड़ा से जानते हैं मूलांक 8 के जातकों के जीवन के बारे में.

आर्थिक स्थिति

मूलांक 8 वाले जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है, यह अपने जीवन में आग चलकर धनवान बनते हैं

कार्यक्षेत्र

शनि ग्रह से रूल होने की वजह से इन्हें अपने परिश्रम का फल लेट मिलता है, लेकिन 8 मूलांक वाले जातक आगे चलकर बहुत नाम कमाते है.

शिक्षा

मूलांक 8 वाले लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं, इनकी शिक्षा की राह में संघर्ष काफी होता है.

रिलेशनशिप

इनका कोई प्रेम संबंध स्थाई नहीं रहता है. साथ ही इनके विवाह में भी देरी होती है.

स्वभाव

इनका स्वभाव दयालु और सेवा-भाव वाला होता है, ये लोग किसी की सहायता के लिए तैयार रहते है.

पारिवारिक सम्बंध

मूलांक 3,4,5,7,8 की ओर इनका लगाव ज्यादा रहता है, इनक मित्र भी कम होते हैं और घरवालों से भी रिश्ता खास नहीं होता.

VIEW ALL

Read Next Story