चैत्र पूर्णिमा पर दिखने वाला है बेहद अद्भुत नजारा, पिंक फुल मून के लिए रहें तैयार

Ruchi Tiwari
Apr 22, 2024

23 अप्रैल का चांद देखना बिल्कुल भी न भूलें

इस दिन चैत्र पूर्णिमा होने के साथ-साथ पिंक फुल मून आसमान में नजर आएगा.

दरअसल, पूर्णिमा तिथि पर अगर चांद धरती के करीब हो तो उसे पिंक फुल मून कहा जाता है.

23 अप्रैल की रात चैत्र पूर्णिमा पर आसमान में पिंक मून नजर आएगा.

पिंक मून पर चांद पिंक नहीं बल्कि आम चांद की तुलना में थोड़ा बड़ा और सिल्वन-गोल्डन नजर आता है.

पिंक मून का नाम ईस्ट अमेरिका में पाए जाने वाले हर्ब मॉस पिंक के नाम पर रखा गया है.

पूर्णिमा 3 अप्रैल की सुबह 3.24 बजे से 24 अप्रैल को 5.18 बजे तक रहेगी. इसी दौरान पिंक फुल मून भी देखा जाएगा.

पिंक मून पर पंचग्रही योग भी बन रहा है, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा.

साथ ही 23 अप्रैल को हनुमान जयंती भी है.

VIEW ALL

Read Next Story