आलू उत्पादन के मामले में टॉप 10 में है MP, जानें रैंकिंग

Zee News Desk
May 22, 2024

मध्य प्रदेश सोयाबीन, चना, उड़द, तुअर, मसूर, अलसी के उत्पादन में भारत में नंबर 1 पर है.

मध्य प्रदेश को सोयाबीन स्टेट से नाम से भी जाना जाता है.

ऐसे में भारत का हृदय मध्य प्रदेश आलू के उत्पादक में कई राज्यों से आगे हैं.

नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक जानिए भारत में आलू का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है.

भारत में आलू के उत्पादक में उत्तर प्रदेश टॉप पर है. ये 29.65% आलू का उत्पादन कर रहे हैं.

दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल 23.51% , तीसरे में बिहार 17.2%, और चौथे पर गुजरात 7.05% है.

मध्य प्रदेश इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है.

मध्य प्रदेश में 6.68% आलू का उत्पादन हो रहा है.

एमपी के बाद पंजाब, हरियाणा, आसाम, झारखंड और छत्तीसगढ़ है.

VIEW ALL

Read Next Story