राह निहारते रह गई राधा.. जानिए कृष्ण क्यों नहीं लौटे वृंदावन

Abhinaw Tripathi
Jun 06, 2024

Radha Krishna Story

भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी कई सारी कहानियां प्रसिद्ध है. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं कि भगवान श्री कृष्ण आखिर क्यों वृंदावन लौट कर नहीं आए.

जन्म

भगवान श्री कृष्ण का जन्म गोकुल में हुआ था, कंस के बढ़ते हुए अत्याचार को देखते हुए इनका परिवार वृंदावन आकर बस गया.

गए मथुरा

इसके बाद प्रभु मथुरा चले गए और वहां पर कंस का वध करके लोगों को उनके अत्याचार से मुक्ति दिलाई और राज पाट संभाला.

आग्रह

राजपाट संभालने के बाद वृंदावन के लोगों ने उनसे बहुत बार आग्रह किया कि वो वृंदावन आ जाएं लेकिन वो वापस लौट कर इसलिए नहीं आए.

कंस का वध

कंस के वध के बाद जरासंध ने मथुरा पर 18 बार आक्रमण किया. उसके आक्रम से बचाने के लिए भगवान ने मथुरा में रहने का फैसला किया.

द्वारका नगरी

इसके बाद भगवान ने मथुरा से हटकर पानी के बीचोंबीच द्वारका नगरी बसाई. इसके बाद भगवान कृष्ण द्वारिकाधीश कहलाने लगे.

राधा की प्रतिक्षाएं

वृंदावन आने के लिए गोपियों ने श्री कृष्ण को कई पत्र लिखा, राधा की प्रतिक्षाएं बताई लेकिन इसके बावजूद भी भगवान वापस लौटकर नहीं आए.

नारद का श्राप

इसके अलावा कहा जाता है कि विष्णु रूप में नारद जी ने उन्हें प्रेम में वियोग का श्राप दिया था. जिसकी वजह से उनसे राधा रानी दूर हो गईं.

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से ली गई हैं. इससे जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए धार्मिक ग्रंथो का सहारा ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story