राजनांदगांव की महिला समूह ने किया कमाल, अब मिले उनके हौसलों को पंख, भारी डिमांड में आई इनकी बनाई साफ्ट ड्रिंक

Shyamdatt Chaturvedi
May 31, 2023

लगाई गई हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक यूनिट, कारपेंटर यूनिट, फ्रूट आईसक्रीम यूनिट, नमकीन उद्योग, गोबर पेंट निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई की यूनिट

नये उत्साह एवं नई ऊर्जा से लबरेज उद्यमियों के लिए डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कलकसा के रीपा गौठान में किया गया बेहतरीन अधोसंरचना का निर्माण

बेल, अमारी और आम के खास जायकेदार शरबत के साथ ही दूध-मलाई और तेंदू की स्वादिष्ट आईसक्रीम बना रही समूह की महिलाएं. 17 हजार रूपए का हुआ फायदा.

समूह की महिलाएं हिसाब-किताब करने के साथ ही सीख रही बचत करना. अब मिक्चर-नमकीन निर्माण के लिए मशीन का लगा सेटअप.

गोधन न्याय योजना के तहत गौठान में 2359.38 क्विंटल गोबर की खरीदी से किसानों एवं पशुपालकों को 4 लाख 71 हजार रूपए का मिला फायदा

वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से समूह की महिलाओं को 2 लाख 60 हजार रूपए की आमदनी हो रही है. इन सब कोमों के लिए इन्हें पहले प्रशिक्षण दिया गया है.

पहले स्टेप में फायदे के बाद महिलाओं ने अब नमकीन बनाने की शुरूआत की है. इससे उन्हें और मुनाफे की उम्मीद है.

VIEW ALL

Read Next Story