अंतरिक्ष की दुनिया में जब भी भारत की उड़ान की बात होती है तो राकेश शर्मा का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता है.

Aug 23, 2023

आज भारत चांद पर पहुंच गया है, और फिर देश राकेश शर्मा को याद कर रहा है.

राकेश शर्मा ने आज कहा था कि मैं गर्व से कह सकता हूं, चंद्रयान-3 की सुरक्षित लैंडिंग होगी.

राकेश शर्मा भारत के पहले और दुनिया के 138वें अंतरिक्ष यात्री थे. उन्होंने 3 अप्रैल 1984 को सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान सोयुज टी-11 से उड़ान भरी थी.

राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे.

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब उनसे कॉल पर पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने कहा था-सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.

अंतरिक्ष में राकेश राजघाट की मिट्टी और महात्मा गांधी की फोटो के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानि जैल सिंह की तस्वीरें भी लेकर गए थे.

इसके अलावा वो भारतीय व्यंजन लेकर गए थे, जिसमें सूजी का हलवा था, आलू छोले थे और साथ में वेज पुलाव भी था.

राकेश शर्मा ने बताया था कि व वो अंतरिक्ष में दस मिनट योग भी करते थे.

VIEW ALL

Read Next Story