इस श्राप के कारण रावण कभी माता सीता को छू नहीं पाया, जानें कहनी

Zee News Desk
May 03, 2024

हम सब जानते हैं कि रावण ने माता सीता का अपहरण किया था, लेकिन उसने कभी भी माता सीता को छुआ तक नहीं था.

जानिए सालों तक माता सीता को कैद में रखने के बाद भी रावण उन्हें क्यों नहीं छू पाया.

कहा जाता है कि रावण को एक श्राप मिला था, जिसके कारण उसने कभी सीता माता को नहीं छुआ.

वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड में अध्याय 26 के श्लोक 39 में रावण को मिले श्राप के बारे में बताया गया है.

पौराणिक कथा के अनुसार, रावण स्वर्ग लोक पहुंचा और अपने भाई कुबेर के शहर अलाका में विश्राम करने रुका था.

स्वर्ग लोक की रंभा अपने होने वाले पति नलकुबेर से मिलने जा रही थी तभी रावण ने उसे देखा.

रंभा की खूबसूरती देखकर रावण उस पर मोहित हो गया और रंभा के साथ दुष्ट आचरण करने की कोशिश की.

रावण ने ये जानते हुए कि रंभा कुबेर के बेटे नलकुबेर की होने वाली पत्नी है फिर भी उसके साथ दुष्ट आचरण किया.

जब यह बात नलकुबेर को पता चली तो उसने रावण को श्राप दे दिया.

नलकुबेर ने श्राप दिया कि अगर रावण किसी भी स्त्री को उसके इच्छा के बिना स्पर्श करेगा तो उसके मस्तक के 100 टुकड़े हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है और विभिन्न स्त्रोतों से एकत्रित की गई है.

VIEW ALL

Read Next Story