दशहरा पर ये है रावण दहन का मुहुर्त, जानें भारत में कहा नहीं होता आयोजन

Zee News Desk
Oct 23, 2023

आश्विन मास के शुक्लपक्ष की दसवीं तिथि पर दशहरा या विजयादशमी मनाने की परंपरा है.

विजयादशमी के दिन देश भर में रावण के पुतले बनाकर जलाने की परंपरा है.

पंचांग के अनुसार कल 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा.

रावण दहन का समय कल शाम को 06:35 से लेकर रात 08:30 के बीच रहेगा.

सनातन परंपरा में यह महापर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है.

मान्यता है कि दशहरे के दिन ही भगवान राम ने दशानन रावण का वध करके लंका पर विजय प्राप्त की थी.

भगवान राम की इसी जीत को हिंदू धर्म में विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है.

रावण भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था. उसने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 10 बार अपने शीश को चढ़ाया था. रावण ने कई मंत्रों की रचना की थी.

यहां लोग नहीं जलाते हैं रावण

देश के कुछ जगहों पर रावण को जलाने की बजाय उसके मरने का शोक मनाया जाता है.

राजस्थान के मंडोर, कर्नाटक के मांडया, यूपी के बिसरख, कानपुर में और एमपी के मंदसौर में रावण नहीं जलाया जाता है. यहां के लोग रावण की पूजा करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story