सुबह- सुबह पढ़ें लाला लाजपत राय के ये विचार; खून में दौड़ने लगेगा जोश

Abhinaw Tripathi
Nov 03, 2024

Lala Lajpat Thoughts

सुबह- सुबह लोग सोचते हैं कि दिन की शुरूआत सकारात्मक तरीके से करे, इसके लिए लोग किसी न किसी के विचारों को फॅालो करते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं लाला लाजपत राय के विचारों के बारे में, जानते हैं.

नेता

नेता वह है जिसका नेतृत्व प्रभावशाली हो, जो अपने अनुयायियों से सदैव आगे रहता हो, जो साहसी और निर्भीक हो.

खुद पर विश्वास

दूसरों की बजाय खुद पर विश्वास रखो, फिर देखना आप अपने ही प्रयत्नों से कामयाब हो सकते है.

शरीर

मेरे शरीर पर पड़ी एक एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक एक कील का काम करेगी.

मजबूत

अपने मजबूत जज्बातों के आधार पर ही आप कड़े निर्णय ले सकते है.

परतंत्रता

परतंत्रता में जीने से मतलब खुद का विनाश है.

असफलता

पराजय और असफलता कभी-कभी विजय की ओर बढ़ने के लिए आवश्यक कदम होते हैं.

दुखों

वास्तविक मुक्ति दुखों से निर्धनता से, बीमारी से, हर प्रकार की अज्ञानता से और दासता से स्वतंत्रता प्राप्त करने में निहित है.

चट्टान

देश भक्ति का निर्माण न्याय और सत्य की दृढ़ चट्टान पर ही किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story