बादाम असली है या नकली? खाने से पहले ऐसे करें पता

Shyamdatt Chaturvedi
Oct 09, 2023

रोजाना बादाम खाने के कई फायदे होते हैं. इस कारण लोग महंगी कीमतें चुकाकर इसे खरीदते हैं और खात हैं.

क्या आपको पता है बाजार में कई तरह के नकली और रद्दी क्वालिटी के बादाम भी मिलते हैं जो आपकी सेहत बिगाड़ सकते हैं.

रद्दी क्वालिटी के बादामों को पॉलिस और रिफाइन करके बाजार में बेंचा जाता है. इससे बचने के लिए जानें पहचान की ट्रिक

नकली बादाम ज्यादातर गहरे रंग के होते हैं

खाने में नकली बादाम का स्वाद काफी कड़वा लगता है

हाथ से रगड़ने पर नकली बादाम रंग छोड़ने लगता है

बादाम को कागज में दबाने से तेल निकले तो समझें असली है

खराब क्वालिटी के बादाम में तेल की मात्रा काफी कम होती है या फिर होती ही नहीं

बिना तेल का बादाम खाने से कोई खासा फर्क नहीं पड़ता. इसलिए फर्क पता करके ही बादाम खरीदें

VIEW ALL

Read Next Story