TTE और TC में फर्क जानते हैं आप?

Shikhar Negi
Sep 13, 2023

भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है.

आपने भी कभी न कभी रेल में सफर तो किया ही होगा

क्या आप टीटीई और टीसी को एक ही समझते हैं?

आपको बता दें कि दोनों का काम अलग-अलग होता हैं.

आईये जानते हैं, टीटीई और टीसी में क्या अंतर है.

टीटीई यानी ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर

ये आपकी यात्रा के दौरान यात्रियों से टिकट की जानकारी मांगता है.

टीटीई के पास अधिकार होता है कि वो आरएसी या वेटिंग लिस्ट के यात्री को सीट दें.

टीसी यानी टिकट कलेक्टर

टीसी को ट्रेन के अंदर नहीं ब्लकि रेलवे प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करने का अधिकार होता है.

अगर बिना किसी टिकट के आप स्टेशन या प्लेटफॉर्म पर हैं तो वो आप पर जुर्माना लगा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story