परशुराम ही नहीं ये श्राप बने थे कर्ण की मृत्यु का कारण; जानिए क्यों भूला था धनुर्विद्या

Abhinaw Tripathi
Nov 10, 2024

Mahabharata Story

महाभारत में कौरवों के तरफ से लड़ने वाले जिस योद्धा से पांडव को डर था, वो कर्ण थे, कर्ण अपनी धनुर्विद्या के लिए विख्यात थे, हालांकि कर्ण को कई श्राप मिले थे जिसकी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा, जानते हैं.

जमीन में

महाभारत युद्ध के दौरान कर्ण का पहिया जमीन में धंस गया, कर्ण निहत्थे हो गया, जिसके बाद अर्जुन के बाण से उसकी मृत्यु हो गई.

भूल गया

युद्ध के दौरान कर्ण अपनी धनुर्विद्या भी भूल गया था, जिसकी वजह से वो युद्ध में परास्त हुआ, साथ ही साथ कई श्राप भी उसे मिले थे.

परशुराम ने

बिच्छू के डसने के बाद परशुराम ने कर्ण को श्राप दिया था कि समय आने पर वह अपनी सारी विद्या को भूल जाएगा, यह श्राप कर्ण की हार का कारण बनता है.

मृत्यु

एक बार कर्ण ने अभ्यास के दौरान जंगली जानवर समझकर एक गाय पर बाण चला दिया, जिसकी वजह से गाय की मृत्यु हो गई थी.

असहाय गाय

इससे क्रोधित होकर उनसे कर्ण को श्राप दिया कि तुमने एक असहाय गाय की हत्या की है, ठीक उसी तरह ही एक दिन तुम्हारी भी मृत्यु हो जाएगी.

जमीन पर

एक बार एक छोटी कन्या रास्ते में रो रही थी, जब कर्ण ने उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि उसका सारा दूध जमीन पर गिर गया, अब उसे डांट पड़ेगी.

क्रोधित

इसके बाद कर्ण ने धरती से दूध निचोड़ कर उसे दे दिया. कर्ण के ऐसा करने के बाद धरती माता क्रोधित हो गई और उन्होंने कर्ण को श्राप दे दिया.

श्राप

पीड़ित पृथ्वी मां ने कर्ण को श्राप दिया कि तेरे अंत समय में मैं तेरा साथ छोड़ दूंगी, जिसकी वजह से कर्ण का पहिया धरती में धंस गया था.

VIEW ALL

Read Next Story