7 दिन में पुरुषों को 'महापुरुष' बना देगी 50 ग्राम ये चीज

Shyamdatt Chaturvedi
Oct 22, 2023

शरीर सुस्त

ठंडियों में शरीर सुस्त होने लगता है. खासकर पुरुषों को कमजोरी के साथ कई और समस्या हो जाती है.

गंभीर समस्याओं का इलाज

रोजाना करीब 50 ग्राम भुना चना खाने से मौसमी बीमारियों के साथ पुरुष की गंभीर समस्याओं से बच सकते हैं.

स्पर्म क्वालिटी

भुना चना और दूध खाने से स्पर्म क्वालिटी बढ़ती है. दावा किया जाता है कि ये नंपुसकता का भी इलाज करता है.

स्टेमिना बूस्ट

भुना चाना खून बढ़ाने के साथ शरीर में ऊर्जा बनाता है. हड्डियों को मजबूत करता है. इससे स्टेमिना बढ़ जाता है.

अन्य लाभ ऐसा नहीं की बस पुरुषों के लिए चना फायदे मंद है. भुना चना अन्य सभी के लिए भी लाभकारी है.

रोजाना भुना चना खाने से कब्ज की समस्या में आराम मिलता है.

पेशाब संबंधी समस्याओं के लिए भी भुना हुआ चाना लाभकारी है.

भुना चना पाचन शक्ति बढ़ने के साथ मोटापा रोकने में मददगार है.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य नुस्खों पर आधारिक है. इसे लेकर Zee MPCG कोई दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story