सावन में महादेव को लगाएं मखाने की खीर का भोग, ये है रेसिपी

Ruchi Tiwari
Jul 11, 2023

सावन के पवित्र माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के उन्हें उनकी मनपसंद मखाने की खीर का भोग लगाएं.

व्रत के दौरान व्रती भी इसे खा सकते हैं. ये दिनभर आपको एनर्जी देगा.

मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी गर्म करें और फिर उसमें मखाना डालकर अच्छे से रोस्ट कर लें.

कुरकुरा होने तक मखानों को भूनें और फिर अलग रख दें.

जब ये ठंडा हो जाए तो मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें.

अब एक बर्तन में दूध गर्म होने के लिए रख दें.

जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें शक्कर डाल दें.

अब पीसे हुए मखाने और ड्राई फ्रूट्स डालकर खीर को अच्छे से पकने दें.

जब खीर गाढ़ी हो जाए तो मेवा से गार्निश कर भोग लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story