Mangala Gauri Vrat 2023

सावन के महीने में मंगला गौरी व्रत का काफी ज्यादा महत्व होता है. इसका व्रत रखने से कई कष्टों से निदान मिलता है. मंगला गौरी व्रत रखते समय आप ये उपाय अपनाएं, इससे आपकी कई परेशानियां हल हो जाएंगी.

Zee News Desk
Jul 11, 2023

मंगला गौरी व्रत

मंगला गौरी व्रत सावन के महीने में रखा जाता है. आज सावन के महीने का दूसरा मंगला गौरी व्रत है. इसका व्रत रखने से परिवार में सुख समृद्धि आती है.

उपाय 1

मंगला गौरी व्रत रखने वाले लोग शाम में सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करने से उनके विवाह में आने वाली दिक्कतें दूर हो जाती हैं. बता दें इस दिन महाबली का रुद्रावतार होता है.

उपाय 2

अगर आपके परिवार में किसी बात को लेकर के परेशानी या क्लेश है तो आप मंगला गौरी व्रत रखें. पूजा करते समय आप ओम गौरीशंकराय नम: का जाप करें. इससे आपका मंगल दोष दूर होता है.

उपाय 3

बहुत से लोग अपने जीवन के मंगल दोष के कारण परेशान रहते हैं. आज के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और मां मंगला गौरी और हनुमान जी को ​सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से मंगल दोष खत्म हो जाता है.

उपाय 4

मंगला गौरी व्रत के दिन यानि की आज किसी ब्राह्मण को लाल मसूर की दाल, लाल कपड़ा, लाल फूल का दान दें. ऐसा करने से सकंटो का अंत होता है और परिवार में बरकत होती है.

उपाय 5

मंगला गौरी के व्रत के दिन सुबह मां गौरी की पूजा करें और श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं. ध्यान रहे कि इस दौरान आप 16 श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं और गौरी व्रत कथा सुनें.

उपाय 6

मंगला गौरी व्रत के दिन माता गौरी और पवनसुत हनुमान को के फलों का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपके परिवार में प्रेम और शांति आती है.

VIEW ALL

Read Next Story