Shardiya Navratri

8वें दिन इस मंत्र, विधी और भोग से करें महागौरी को प्रसन्न

Shyamdatt Chaturvedi
Oct 21, 2023

आठवां दिन

22 अक्टूबर को आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाएगी.

नाम क्यों पड़ा

तप करते हुए माता को रंग काला पड़ गया था. लेकिन, प्रसन्न होकर शिव ने उन्ना गैगा जल से स्नान कराया जिससे वो गौर वर्ण हो गईं और महागौरी नाम हुआ.

महागौरी बीज मंत्र

श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:

महागौरी प्रार्थना मंत्र

श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः, महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा

महागौरी स्तुति मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

महागौरी भोग

महागौरी सफेद रंग बहुत पसंद है. मोहरे के फूल के साथ माता को नारियल का भोग लगाया जाता है.

माता का प्रताप

महागौरी की पूजा से मन एकाग्र होता है. इनकी उपासना से आदमी के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

Disclaimer

ये जानकारी सामान्य चर्चाओं, कथाओं और प्रवचनों से संग्रहित है. Zee MPCG इसे लेकर दावा नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story