Side effects of drinking alcohol everyday

शराब कब मजे से आदत बन जाती है पता नहीं चलता है.

Sep 08, 2023

रोजाना शराब का सेवन शरीर के लिए काफी खतरनाक होता है.

शराब पीने से लिवर की बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

शराब के सेवन से immunity system काफी कमजोर हो जाता है.

रोजाना शराब का सेवन से दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है.

रोज शराब पीने से heart attack, heart failure की संभावना बढ़ जाती है.

शराब के सेवन से आम तौर पर हड्डियों की बीमारी हो जाती है.

हाई बीपी और दिल से जुड़ी कई बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है.

रोज ऐल्कोहॉल के सेवन से मूड स्विंग्स (mood swings) बढ़ जाते हैं.

रोजाना शराब के सेवन से वजन बढ़ सकता है।

VIEW ALL

Read Next Story