बनते हुए काम भी अचानक बिगड़ रहे? ऐसे दूर करें नेगेटिव एनर्जी

Ruchi Tiwari
Aug 31, 2024

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में नेगेटिव एनर्जी होने से जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं.

नेगेटिव एनर्जी दूर करने के उपाय

जानिए नेगेटिव एनर्जी दूर करने के आसान उपायों के बारे में-

धूप-अगरबत्ती

घर में सुबह-शाम सुगंधित चीजें जैसे खुशबू वाली अगबत्ती-धूप या कपूर जलाने से जलाने पॉजिटिविटी आती है.

भगवान गणेश

घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की प्रतिमा लगाने से सकारत्मकता बढ़ती है.

तुलसी

घर में रोजाना तुलसी की पूजा करें और दीपक लगाएं.

तिजोरी

अपने घर की तिजोरी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में रखें.

दक्षिण-पश्चिम दिशा

घर की पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में जूते का स्टैंड रखें.

साफ-सफाई

हमेशा घर में साफ-सफाई रखें. कभी भी कबाड़ और कचरा इकट्ठा न करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी अलग-अलग स्रोतों से एकत्रित की गई है.

VIEW ALL

Read Next Story