चाय को हिंदी में क्या कहते हैं, आपको पता है सही नाम

Arpit Pandey
Aug 20, 2024

चीनी शब्द

दरअसल, चाय शब्द चीनी भाषा से बना हुआ है, यह हिंदी नाम नहीं है.

चीन की खोज

भारतीयों की पहली पसंद चाय की खोज का श्रेय भी चीन को जाता है.

ऐसे मिली चाय

माना जाता है कि चीन के राजा शेन नुंग ने चाय की खोज की थी.

हिंदी नाम

चाय को हिंदी में 'दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी' कहते हैं.

अंग्रेजी में 'टी'

चाय को अंग्रेजी में 'टी' कहा जाता है, अब यह शब्द भी प्रचलन में है.

पहली पसंद

चाय भले ही चीन में आई, लेकिन यह भारतीयों की पहली पसंद मानी जाती है.

वैरायटी

चाय के शौकीनों को भारत में चाय की कई वैरायटी मिल जाएगी.

दिनचर्या का हिस्सा

चाय भारत के लोगों की दिनचर्या का सबसे अहम हिस्सा मानी जाती है.

औषधि

भारत में तो चाय को लोग औषधि के रूप में भी पीते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story