अमरकंटक में घूमने के लिए ये हैं सबसे अच्छी जगहें, देखते ही दिल हो जाएगा खुश
Ranjana Kahar
May 31, 2024
अमरकंटक अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां की जगहें लोगों का दिल जीत लेती हैं.
दूधधारा
अगर आप अमरकंटक घूमने गए हैं तो दूधधार जलप्रपात जरूर देखने जाएं. ऊंचाई से गिरने पर इस जलप्रपात का पानी दूध जैसा दिखता है, इसलिए इसे दूधधारा कहा जाता है.
कपिलधारा
कपिलधारा जलप्रपात भी अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है. 100 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला यह जलप्रपात बहुत खूबसूरत है.
मां की बगिया
माई की बगिया अमरकंटक के खूबसूरत स्थानों में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि देवी नर्मदा माई की बगिया में खेलती थीं.
श्री ज्वालेश्वर महादेव मंदिर
आप श्री ज्वालेश्वर महादेव मंदिर भी जा सकते हैं. यहां जाकर आपको अपार शांति का अनुभव होगा.
नर्मदाकुंड
अमरकंटक में नर्मदा कुंड एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. कहा जाता है कि यहां भगवान शिव और नर्मदा का वास था. आपको यहां भी जरूर जाना चाहिए.
सोनमुडा
सोनमुडा भी देखने में बहुत खूबसूरत है. यह सोन नदी का उद्गम स्थल है. यहां से पहाड़ियों के खूबसूरत नज़ारे देखे जा सकते हैं.
कलचुरी काल के मंदिर
कलचुरी काल मंदिर भी अमरकंटक के खूबसूरत स्थलों में से एक है. यहां आकर आपको अपार शांति का अनुभव होगा.