Famous dams of chhattisgarh: देश के कई राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में बांधों की संख्या ज्यादा है. ये बांध सिंचाई बिजली कई चीजों के लिए उपयोगी हैं इसके अलावा घूमने के लिए भी ये जाने जाते हैं. ये है छत्तीसगढ़ के टॅाप 10 फेमस बांध.

Zee News Desk
May 05, 2023

गंगरेल बांध

गंगरेल बांध धमतरी जिले में बनाया गया है. यह महानदी पर बना है. ये छत्तीसगढ़ का सबसे लंबा बांध है. इसकी लंबाई 1,830 मीटर और ऊंचाई 30.5 मीटर है. यह देश भर में काफी फेमस है.

मुरुम सिल्ली बांध

मुरुम सिल्ली बांध भी धमतरी जिले में है. इसे सिल्लारी नदी पर बनाया गया है. बताया जाता है कि यह एशिया का पहला बांध है जिसमें साइफन स्पिलवे हैं. साथ ही साथ ये छत्तीसगढ़ में सबसे प्रमुख वास्तुशिल्प चमत्कारों में से एक है. जो काफी ज्यादा फेमस है.

खुटाघाट बांध

यह बांध बिलासपुर जिले में स्थित है. जो अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह खरून नदी पर बनाया गया है. यहां पर घूमने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं.

हसदेव बांध

हसदेव बांध पर्यटन की दृष्टि से काफी ज्यादा फेमस है. यह कोरबा जिले में स्थित है. यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा बांध भी है. यह बांध 555 मीटर लंबा है.

तांदुला बांध

तांदुला बांध भी काफी ज्यादा फेमस है. यह राज्य के बलोद जिले में स्थित है. बता दें कि यह तांदुला नदी पर बनाया गया है. साल 2012 में इसका शताब्दी समारोह भी मनाया गया था.

खुडिया बांध

छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड में स्थित है. यह मनियारी नदी पर बनाया गया है. इस बांध तो प्रमुख जल क्रीड़ा स्थल के रुप में भी जानते हैं.

दुधवा बांध

दुधवा बांध छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले में स्थित है. यह महानदी पर बनाया गया था जो कि काफी ज्यादा फेमस है.

राबो डैम

राबो डैम राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित है. ये घूमने टहलने की दृष्टि से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.

सोंदूर बांध

यह बांध भी राज्य के धमतरी जिले में स्थित है. यह सोंदूर नदी पर बना है. यहां पर घूमने के लिए दूर - दूर से लोग आते हैं.

खेरकट्टा बांध

खेरकट्टा बांध कांकेर जिले मे स्थित है. पखांजोर जलाशय के रूप में भी जाना जाता है. ये देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है. यहां पर घूमने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story