Beautiful Snakes

ये हैं दुनिया के 10 बेहद खूबसूरत सांप, फोटो देख आपको भी हो जाएगा प्यार

Jul 24, 2023

दुनिया के 10 बेहद खूबसूरत सांप

कई सांपों के काटने से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन, इन्हें लेकर लोगों में डर बना रहता है. आगे की स्लाइड में जानिए दुनिया के 10 बेहद खूबसूरत सांपों के बारे में.

रेड हेडेड करैत (Red Headed Krait)

ये अपना पेट भरने के लिए दूसरे सांप खा जाता है. हालांकि, जहरीला नहीं होता. ये दक्षिण एशिया में पाए जाता है. लंबाई 2.1 मीटर तक हो सकती है. इसका मुंह और पूंछ लाल रंग की होती हैं.

ब्लू रेसर (Blue Racer)

ये सांप जब दौड़ता है तो बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. इसकी तफ्तार 4 मील/घंटे तक होती है. ये अधितकर दक्षिण पेंसलवेनिया में मिलते हैं. इनकी लंबाई 60 इंच तक और शरीर नीले रंग का होता है.

ग्रीन ट्री पाइथन (Green Tree Python)

ये अधितकर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं और अक्सर पेड़ों पर ही रहते हैं. हरे रंग के ये सांप छोटे-छोटे जानवरों से पेट भरते हैं. इनकी लंबाई 4-7 फिट होती है. इन्हें कई देशों में बेचा खरीदा भी जाता है.

ग्रीन कीलबैक (Green Keelback)

इसका रंग थोड़ा गहरा हरा होता है. हलांकि, इसके शरीर पर गहरे काले धब्बे होते हैं जो इसे खूबसूरत बना देते हैं. ये भारत और श्रीलंका में पाए जाते हैं. ये 60-70cm तक लंबे हो सकते हैं.

सफेद सांप (White Snake)

ये खूबसूरत होने के साथ बेहत खतरनाक भी होता है. ये कर्नाटक के तुमकुरु में पाए जाते हैं. इनकी लंबाई 1 मीटर होती है. हालांकि, ये सुंदर सांप विलुप्त होने लगा है.

रैनबो स्नैक (Rainbow Snake)

ये इंद्रधनुष की तरह दिखता है. इसके शरीर में कई रंग होते हैं जो बेहद चमकीले होते हैं. ये सांप बहुत ही शर्मीले भी होते हैं. दक्षिणी मैरीलैंड और पूर्वी वर्जीनिया की पानी की धाराओं और दलदलों में रहते हैं. इनकी लंबाई 70-122 सेंटीमीटर तक होती है.

एमरेल्ड ट्री बोआ (Emerald Tree Boa)

ये सांप ब्राजील के जंगलों में मिलते हैं. सबसे खास बात की इनमें जहर की एक बूंद भी नहीं होती. इनका वजन 2-4 पाउंड तक के करीब होता है और लंबाई 4-6 तक हो सकती है.

टाइगर कीलबैक (Tiger Keelback)

ये जितने खूबसूरत हैं उतने ही जहरीले भी हैं. इनके काटने से 24 घंटे में मौत हो जाती है. ये सांप पूर्वी रूस, उत्तर और दक्षिण कोरिया, चीन, ताईवान के आइलैंड और जापान में रहते हैं. इनकी की लंबाई 50 से 115 सेंटीमीटर होती है.

ब्लैक मांबा (Black Mamba)

ब्लैक मांबा बहुत ही जहरीला होता है. हालांकि, दिखने में बेहद खूबसूरत भी होता है. इसका निवास ज्यादातर उप सहारा अफ्रीका के कुछ भागों में है. लंबाई 2-2.5 मीटर तक और वजन लगभग 1.6 किलोग्राम तक होता है.

ड्रैगल स्नैक (Dragon Snake)

ये दक्षिण पूर्व एशिया यानी म्यांमार, जावा और बोर्नियो के मूल निवासी हैं. इनका सिर ड्रैगन की तरह होता है. इनके कई रंग होते हैं. ये सांप खूबसूरती में सबसे अलग होते हैं. इनकी लंबाई 24-30 इंच तक हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story