Top Hill Stations to Visit in Summer Vacations

गौरतलब है कि हिल स्टेशन पर जाने पर एक अलग ही सुकून मिलता है क्योंकि यहां के शानदार मौसम और वातावरण में गर्मी से राहत तो मिलती ही है. साथ ही साथ मन भी पूरी तरह से फ्रेस हो जाता है.

Abhay Pandey
May 19, 2023

मनाली अपनी शानदार गतिविधियों और सुखद मौसम के लिए जाना जाता है. यही कारण है कि मनाली पर्यटकों के बीच पसंदीदा है।

मसूरी

मसूरी गढ़वाल हिमालय की तलहटी में स्थित है. इस जगह पर बहुत ही शानदार नज़ारे, झरने और बहुत कुछ हैं.

नैनीताल

नैनीताल एक बहुत खूबसूरत जगह है और यह जगह अपने वातावरण, बोटिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती है.

शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला अपनी सुंदरता और जलवायु के लिए प्रसिद्ध है.

ऊटी

ऊटी, जिसे उधगमंडलम के नाम से भी जाना जाता है, यह हिल स्टेशन अपने चाय बागानों, वनस्पति उद्यानों और मौसम के लिए प्रसिद्ध है.

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग यूनेस्को की लिस्ट में है. बता दें कि इस हिल स्टेशन से आश्चर्यजनक दृश्य दिखाई देते हैं.

मुन्नार

मुन्नार अपने चाय बागानों, सुरम्य घाटियों और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है.

कूर्ग

बता दें कि कूर्ग को "भारत का स्कॉटलैंड" कहा जाता है. कूर्ग में चारों ओर बहुत ही सुंदर हरियाली है.

गुलमर्ग

स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और केबल कार की सवारी के लिए गुलमर्ग एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है.

माउंट आबू

गौरतलब है कि माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. इस जगह की ठंडी जलवायु, प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन मंदिरों के अलावा यहां का वातावरण बहुत ही खूबसूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story