UPSC 2022 Result: UPSC 2022 का रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. टॅाप 3 रैंक लड़कियों ने हासिल की है. बता दें कि इस लिस्ट में एमपी की भी कई लड़कियां शामिल हैं.
Zee News Desk
May 23, 2023
इशिता किशोर
इशिता किशोर ने UPSC 2022 परीक्षा में टॅाप किया है. उन्हें देश भर में पहला स्थान मिला है.
स्वाति शर्मा
UPSC 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद सतना जिले की स्वाति शर्मा (Swati Sharma) ने इस परीक्षा में ऑलइंडिया 15 वीं रैंक हासिल की है.
अनुष्का शर्मा
इंदौर की रहने वाली अनुष्का शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 20वी रैंक हासिल की है.
संस्कृति सोमानी
धार जिले की बदनावर की संस्कृति सोमानी ने भी UPSC की परीक्षा में 49 वीं रैंक हासिल की है.
पल्लवी मिश्रा
भोपाल में अरेरा कॉलोनी की रहने वाली पल्लवी मिश्रा जो कि एक लॉ ग्रेजुएट हैं. उन्हें इस परीक्षा में 73 रैंक मिली है.
भूमि श्रीवास्तव
भोपाल की भूमि श्रीवास्तव का संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयन हुआ है. इन्हें देशभर में 304 वीं रैंक मिली है.
रोचिक गर्ग
रोचिका गर्ग ने UPSC की परीक्षा में 174वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. ये उज्जैन की रहने वाली हैं.
जतिन जैन
जबलपुर के जतिन जैन को इस बार UPSC की परीक्षा में 91वीं रैंक हासिल हुई है.
शिवम यादव
शिवपुरी के शिवम यादव ने 263वीं रैंक हासिल की है. बता दें कि उनकी सफलता से घर के लोग काफी उत्साहित हैं.