भोपाल To दिल्ली, कितना है वंदे भारत ट्रेन का किराया

Mahendra Bhargava
Aug 22, 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेलवे की ओर से शुरू की गई एक मध्यम दूरी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा है.

वंदे भारत ट्रेन के कोच फुल ऐसी और अंदर से साफ सुथरे और लग्जरी सिटिंग की व्यवस्था होती है.

बैठने वाली सीटें बाकी ट्रेनें की तुलना में काफी कंफर्टेबल रहती हैं.

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के ह. निजामुद्दीन की तक पिछले साल यह ट्रेन शुरू की गई थी.

भोपाल से दिल्ली तक के सफर में वंदे भारत ट्रेन महज 7:50 मिनट में पूरा कर लेती है.

भोपाल से दिल्ली के बीच सफर के दौरान वंदे भारत की औसत रफ्तार 90 kmpl होती है.

भोपाल से दिल्ली तक का चेयर कार का किराया ₹1,665 रुपये है. इसमें 379 भोजन का भी शामिल है.

एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए किराया ₹3,185 रुपये है, जिसमें खानपान के लिए ₹434 शामिल हैं.

भोपाल के बाद वंदे भारत ट्रेन झांसी, ग्वालियर और आगरा स्टेशन पर रुकती है.

VIEW ALL

Read Next Story