घर से बाहर निकलने से पहले पर्स में रखें ये चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपका पर्स भी धन को आकर्षित करता है.
इसके अलावा पर्स में कुछ चीजें रखने से आपको धन लाभा होता है और आप फिजूल खर्ची से भी बचते हो.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स में सोने या चांदी का सिक्का रखने से धन लाभा होता है.
फिजूल खर्च से बचने के लिए पर्स में नोट और सिक्के अलग-अलग रखें.
पुरुष हमेशा पर्स को बाएं जेब में रखें. वास्तु शास्त्र में इसे शुभ माना गया है. महिलाएं भी पर्स हमेशा बाएं हाथ में कैरी करें.
मां लक्ष्मी को चढ़ाए गए चावलों को एक कागज में अच्छे से बंद करके अपने पर्स में रखें.
अपने पर्स में पूर्णिमा के दिन लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांधकर छुपाकर रखने से बेवजह खर्च नहीं होता है.
जीवन और घर में सुख समृद्धि के लिए पर्स में हमेशा ईष्ट देव की तस्वीर रखें