इस रंग और दिशा में रखी जाए तिजोरी तो कभी नहीं होगी धन की कमी

Mahendra Bhargava
Dec 09, 2024

धन

कई लोग घरों में धन सहेजने के लिए तिजोरियां रखते हैं.

नियम

वास्तु शास्त्र में तिजोरी को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं.

वास्तु

अगर वास्तु शास्त्र के नियमों को पालन किया तो तिजोरी हमेशा भरी रहती है.

रंग

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, धन की तिजोरी का सुनहरे रंग को हाना शुभ माना जाता है.

पीला-सफेद

तिजोरी पर पीला या सफेद रंग भी होने से कभी धन की कमी नहीं होती है.

दिशा

वास्‍तु के अनुसार उत्तर दिशा में तिजोरी को रखना शुभ माना जाता है.

देवता

धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा उत्तर को माना गया है.

धन की आवक

उत्तर दिशा में तिजोरी रखने से घर में धन की आवक बनी रहती है.

भगवान मूर्ति

ध्यान रहे कि कभी भी तिजोरी को भगवान की मूर्ति के सामने नहीं होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story