Virat Kohli hits 47th century

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मारा 47वां शतक

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा.

267 पारी में 13 हजार रन

कोहली ने सिर्फ 267वीं पारी में ही 13 हजार रन पूरे किए.

सचिन का टूटा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे.

5वें बल्लेबाज बने कोहली

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सचिन, पोटिंग, संगकार और जयसूर्या 13 हजार रन बना चुके हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ संयोग

खास बात ये कि सचिन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही 13 हजार रन पूरे किए थे.

सचिन ने उस मैच में 141 रनों की आतिशी पारी खेली थी.

कोहली बने किंग

कोहली 13 हजार वनडे रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बनें

केएल राहुल का भी शतक

कोहली के साथ केएल राहुल ने भी शानदार शतक लगाया

VIEW ALL

Read Next Story